Breaking- आवारा कुत्तों पर SC ने सुनाया बड़ा फैसला, राज्यों को दिए ये निर्देश

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
supreme-court-ON-stray-dogs-release-orders

Supreme Court On Stray Dogs: आज शुक्रवार को आवारा कुत्तों वाले मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फाइनली अपना फैसला सुना दिया है। SC ने आदेश जारी करते हुए सभी कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ने के निर्देश दे दिए है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि बीमार और हिंसक कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। तो वहीं बाकी को जहां से उठाया गया वहीं ले जाकर छोड़ा जाए।

बता दें कि नोटिस केवल दिल्ली नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुत्तों की नसबंदी के बाद उन्हें छोड़ दिया जाए। साथ ही ये भी आदेश दिया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कुत्तों (Street Dogs) को खाना नहीं खिलाया जा सकता है। इस संबंध में SC ने कानून बनाने की भी वकालत की है।

SC order to send stray dogs to shelter

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला Supreme Court On Stray Dogs

आज सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद 11 अगस्त वाले फैसले पर भी रोक लगा दी गई है। जिसमें कहा गया था कि दिल्ली एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाएगा।

आज SC द्वारा दिए गए फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि अब आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में नहीं रखा जाएगा। उनकी नसबंदी होने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। हालांकि आक्रामक और बीमार कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के आदेश दिए गए है। जस्टिस विक्रमनाथ की अगुवाई में तीन जजों की पीठ द्वारा ये फैसला सुनाया गया है। इसके फैसले के बाद सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

What to do first if a dog bites you, know here
What to do first if a dog bites you, know here

सार्वजिनिक स्थान पर नहीं खिला पाएंगे खाना

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए हर कम्युनिसिपल ब्लॉक में अलग से जगह बनाए जाने की बात कही। कोर्ट ने ये साफ किया कि सिर्फ निर्धारित जगहों पर ही कुत्तों को खाना खिलाने दिया जाएगा। सार्वजनिक स्थान पर आप कुत्तों को खाना नहीं खिलाएंगे। अगर कोई भी ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

जहां से उठाया, वहीं पर छोड़ दिया जाए- SC

कोर्ट ने ये साफ कर दिया कि कुत्तों को जहां से उठाया गया था उन्हें वहीं उसी स्थान पर छोड़ दिया जाए। समस्या कुत्तों को सार्वजनिक स्थान पर खाना खिलाने से होती है। जिसने भी नियमों का उल्लंघन किया उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा

Ad