ब्रेकिंग- पति पत्नी और वो- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली में एक महिला पर दर्ज किया मुकदमा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

अपने पहचान पत्र में रेखा के पति साहू का नाम एवम पता कराया दर्ज

बरेली skt. com

उत्तराखंड की केबिनेट मंत्री ने यूपी के बरेली में एक महिला कल्पना मिश्रा / चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।

बिल्कुल सही समझे, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री रेखा आर्य की।

रेखा आर्य ने जिस महिला के खिलाफ उतर प्रदेश के बरेली में मुकदमा दर्ज कराया है उसका नाम है ‘कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी’।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कल्पना पर मंत्री रेखा आर्य ने एक सोने की चेन और सात लाख रुपए चुराने के साथ ही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

सूत्रों के अनुसार जिस महिला पर रेखा आर्य ने मुकदमा दर्ज कराया है वह वह और उसका फूफा मिलकर पूर्व में उनके पति गिरधारी लाल साहू उर्फ़ ‘पप्पू’ के साथ कारोबार करती थी।

कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी के बारे में यह भी पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली में जिस गाड़ी में चलती है उस पर ‘उत्तराखंड शासन’ लिखा हुआ है। हालांकि उत्तराखंड शासन की अनुमति उसे किसने और किस आधार पर दी यह जांच का विषय है?

इस महिला पर आरोप है कि वह उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के नाम का प्रयोग अपने पति के रूप में करती रही है। ऐसे में चर्चा है कि कहीं वह साहू की ‘चौथी पत्नी’ तो नहीं?

कल्पना के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उसने साहू की संपत्ति को भी अपने नाम कराया है।

लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह संपत्ति उसने किस आधार पर अपने नाम कराई है ? क्या इसमें साहू की सहमति थी या इसके पीछे कोई और कहानी है?

फिलहाल सियासी गलियारों में इस प्रकरण पर “पति-पत्नी और वो” का भी जुमला बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है