रेशम से अपार संभावनाओं की राह
सिल्क मार्क एक्सपो का मंत्री गणेश जोशी के करकमलों से हुआ शुभारंभ
देहरादून। रेशम से सिल्क के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में अपार संभावनाओं का बाजार लोगों के लिए तैयार है बस इसेमौके के रूप मेभुनाने की जरूरत है यह बात कैबिनेट मंत्री गणेश जिसहि ने कही। वह भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन सिल्क मार्ग एक्सपो का देहरादून में शुभारंभ कर रहे थे
रेशम बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सिल्क मार्क एक्सपो का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया।
राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में लगाए गए सिल्क मार्क एक्सपो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक्सपो का शुभारंभ करते हुए कहा कि रेशम के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं , किसान व व्यापारी इससे अच्छा लाभ कमा सकते हैं उन्होंने कहा कि देश ही नही विदेशों में भी रेशम की बहुत मांग है रेशम की साड़ी व अन्य कपड़े निर्यात किये जाते हैं इससे सरकार को भी विदेशी मुद्रा मिलती है ।
कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन आनंद शुक्ला ,पूर्व अध्यक्ष रेशम फेडरेशन अजीत चौधरी , निदेशक रेशम प्रदीप कुमार ,सहायक निदेशक रेशम विनोद तिवारी ,प्रबंधन रेशम फेडरेशन मातवर कंडारी ,प्रासंगिक अधिकारी विनोद कुमार , दून सिल्क ब्रांड प्रमोटर गीतांजलि नेगी, टेक्सटाइल इंजीनियर अंकित खाती उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें