ब्रैकिंग-यहाँ द्वाराहाट विधानसभा के पाली के नजदीक मटेला में गुलदार ने भैंस को बनाया निगला ग्रामीणों में दहशत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

यहां उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार एक बार फिर पालतू जानवरों कोअपने निशाना बना रहा है। यहाँ द्वाराहाट विधानसभा के मटेला( चौड़ा खाल) में ग्रामीण मदन सिंह के भैस की थोरी को गौशाला में घुस कर मार डाला। इस तरह गौशाले मै घुस कर भैंस की थोरी पर हमला करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। साथ ही दूसरी थोरी पर भी हमला किया । जो कि गंभीर रूप से घायल बताई गई है। जिसने घास खाना बंद कर दिया है।

प्रधान महेश चंद्र ने वन विभाग से गुलदार को मारने की अपील की है ताकि अन्य ग्रामीणों को नुकसान नही पहुँचा सके।

ग्रामीण खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि सुबह जब मदन सिंह की पत्नी अपने जानवरों को घास देने के लिए गई तो गौशाला का दरवाजा टूट टूट देखकर वह हक्की बक्की रह गई तथा उसने इसकी सूचना अपने पति तथा अन्य लोगों को दी जिसके बाद देखा कि गौशाले का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर एक छोटी जिसे भैंस का बच्चा कहा जाता है वहां पर गुलदार द्वारा क्षत विक्षत किया हुआ था

यहां पर आसपास दिन भी पहुंचे इसकी सूचना पट्टी पटवारी चौड़ा को दी गई तथा इसका पंचायतनामा भरकर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। गुलदार के इस तरह की हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वन विभाग को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाना चाहिए तथा क्षेत्र में ग

गस्त भी बढ़ानी चाहिए