बन गया कीर्तिमान-अधिवेशन सम्पन्न लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने डबराल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में संजय डबराल और सुनील कुमार पंत की जोड़ी लगातार तीसरी बार अध्यक्ष और महामंत्री पद पर काबिज हुई

यहां हल्द्वानी की रुद्राक्ष बैंकट हॉल में आयोजित अधिवेशन में जिले भर के ग्राम विकास अधिकारियों ने शिरकत की तथा विभिन्न प्रस्ताव के जरिए सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए प्रस्ताव पारित किया तथा सीडीओ को इस संबंध में ज्ञापन सौपा।

अध्यक्ष संजय डबराल अपने साथियों का इस तरह से जताया आभार

इस अवसर पर हुए वार्षिक कार्यकारी में संजय डबराल और सुनील पंत को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष और महामंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को भी निर्वाचित घोषित किया गया इस अवसर पर चुनाव अधिकारियों ने इस निर्वाचन को संपन्न कराया वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भगवत नाथ गोस्वामी कोषाध्यक्ष के पद पर नवीन कपिल और प्रांतीय पदाधिकारी के पद पर प्रमोद तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया

अधिवेशन में जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने भागीदारी की जिले के सभी 8 विकास खंडों के पदाधिकारी ने शिरकत की इसके अलावा उधम सिंह नगर नैनीताल और बागेश्वर जिले में नवनियुक्त युवा ग्राम विकास अधिकारियों ने भी अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि अध्यक्ष और महामंत्री के पद पर दोनों पदाधिकारी लगातार तीसरी बार निर्वाचित घोषित किए गए जिससे ऐसा लगता है कि इन दोनों पदाधिकारी की अपने ग्राम विकास अधिकारियों के बीच गहरी पैठ है तथा वह उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं और उनकी समस्याओं को त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों और शासन से लगातार वार्ता के माध्यम से समन्वय बनाते रहे हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल ब्लॉक रूपा देवी, सीडीओ अशोक कुमार पांडे जिला कार्यक्रम अधिकारी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित किया

इस अवसर पर उमेश चंद पलाडिया विनीत भट्ट दीपेंद्र शर्मा रवि नंदन आर्य कैलाश चंद्र दानी धीरज जोशी भूपेंद्र नाथ गोस्वामी प्रकाश मथपाल प्रमोद कुमार तिवारी रवि राणा लीलाधर आर्य राजदीप वर्मा दिनेश चंद्र दुर्ग पाल महेश चंद्र पंत भागवत नाथ गोस्वामी गोपाल दत्त जोशी कैलाश चंद्र दानी तथा उमेश चंद पलाडिया समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे