ब्रेकिंग -हल्द्वानी -एसटीएफ एवम नैनीताल पुलिस ने खंगाले कई कंपनियों रिकॉर्ड ,कहीं पोंजी स्कीम तो नही चल रही !

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसटीएफ और नैनीताल पुलिस की गाड़ियां रामपुर रोड के एक परिसर में जांच करते हुए दिखाई तो लोगों में उत्सुकता हुई कि आखिर इस परिसर में पुलिस किस तरह की जांच कर रही है एसटीएफ सुमित पांडे की मौजूदगी में कई पुलिसकर्मी परिसर के बाहर तैनात थे जबकि नैनीताल पुलिस की टीम इस परिसर में कई इन्वेस्टमेंट कंपनियों से पूछताछ कर रही है की कहानी यहां पर पोंजी इन्वेस्टमेंट तो नही हो रहा है।

Ad
Ad

रामपुर रोड मे कत्था फैक्ट्री के समीप इस परिसर में कई नामी कंपनियों के कार्यालय हैं जिनमे बजाज, श्रीराम,ओरेबिक की फाइनेंस कंपनियां शामिल हैं।

पोंजी स्कीम क्या होती है

ऐसी कंपनियां होती है जो जो लोगों से पैसा लेती है उसका कहीं भी इन्वेस्टमेंट नहीं करती हैं उसे लोगों को इस स्कीम में जोड़ने पर उन्हें नकद पैसा देती है जिसकी वजह से लोग लालच में आकर अपने साथ कई लोगों को जोड़ लेते हैं और कमीशन लेते हैं।

इस तरह की कंपनी इस पैसे को कही इन्वेस्टमेंट नहीं करती है बल्कि वह इस ब्लैक मनी के रूप में बाजार में घुमाती रहती है।