ब्रेकिंग- हल्द्वानी -केनरा बैंक में नकली सोने के आभूषण रखकर लोन लेने के मामले में 9 आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

केनरा बैंक हल्द्वानी के शाखा प्रबंधक संजय पांडे की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी न्यायालय के द्वारा केनरा बैंक की हल्द्वानी शाखा में सोने के नकली आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर लाखों रुपए का लोन केनरा बैंक की हल्द्वानी शाखा से प्राप्त करने के 07 अपराधिक याचिकाओं की सुनवाई के पश्चात अभियुक्त हरजिंदर कौर और अन्य सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अन्वेषण रिपोर्ट को न्यायालय में प्रस्तुत करने के प्रस्तुत करने के आदेश कोतवाली प्रभारी पुलिस कोतवाली हल्द्वानी को दिए गए ।


न्यायालय के आदेश के बाद हल्द्वानी पुलिस द्वारा 09 आरोपियों मोहम्मद इमरान / हरजिंदर कौर /मजहर आलम/मोहम्मद फिरोज /जोया अहमद/ दीपक आर्य / समी आलम /तरुण भारद्वाज /यासमीन खानम पर धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया । और मामले की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चंद्र के द्वारा की जा रही है।

केनरा बैंक के प्रबंधक द्वारा थाना प्रभारी हल्द्वानी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पंजीकृत डाक से प्रार्थना पत्र प्रेषित करके प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने की 07 अलग-अलग तहरीर दी गई लेकिन हल्द्वानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया । पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने पर शाखा प्रबंधक केनरा बैंक हल्द्वानी संजय पांडे के द्वारा न्यायालय अपर मुख्य मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के यहां याचिका दायर करके मुकदमा दर्ज किए जाने की प्रार्थना की गई ।

      न्यायालय ने उपरोक्त मामले में हल्द्वानी पुलिस से आख्या तलब की गई थी लेकिन पुलिस थाना हल्द्वानी द्वारा न्यायालय में दी गई आख्या में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की सूचना न्यायालय में प्रेषित की गई ।

एसीजेएम न्यायालय हल्द्वानी ने बैंक प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज ऑन से संतुष्ट होने के पश्चात माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित व्यवस्था के अनुपालन में थाना प्रभारी पुलिस थाना हल्द्वानी को अभियुक्त हरजिंदर कौर सहित अन्य आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

न्यायालय के आदेश के बाद हल्द्वानी पुलिस द्वारा आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है