हल्द्वानी- जंगल की आग पर सीएम धामी का एक्शन, वन विभाग में हड़कंप,इन पर गिरी गाज

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड के जंगलों में धधकती आग पर जहां काबू पाने को लेकर सीएम धामी सख्त नजर आ रहे है। वहीं वन विभाग के उन कार्मिकों को पर भी सीएम धामी ने सख्त रुख दिखाया है जिनकी लापरवाही पाई गई है। वन विभाग में सीएम धामी के कड़क रूख से हड़कंप मच गया है।

Ad
Ad


उत्तराखंड के जंगलों में धधक रही आग को लेकर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है। ऐसे कार्मिकों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रूख के बाद कार्रवाई की गई है, जिनकी लापरवाहियां पाई गई है। 17 कार्मिकों के ऊपर वन विभाग में लापरवाही पाए जाने पर गाज गिरी है। जिनमें से 10 कार्मिकों को सस्पेंड किया गया है, तो वहीं दो कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि पांच अधिकारियों को अटैच कर दिया गया है।

सीएम के एक्शन से वन विभाग में हड़कंप
सीएम धामी के सख्त रुख से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि अपने चुनावी कार्यक्रमों को रद्द कर उत्तराखंड पहुंचे सीएम धामी धामी ने ये कार्रवाई की है। सचिवालय में वनाग्नि से हुए नुकसान और वनाअग्नि से बचाव के उपायों की समीक्षा बैठक में ही सीएम धामी ने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे। जिसके महज कुछ घण्टे के भीतर ही कारवाई का आदेश भी जारी हो गया।

24 घंटे में 68 जगह धधके जंगल
प्रदेश के जंगलों में आग का सिलसिला अभी जारी है। मंगलवार को 68 स्थानों पर आग लगी। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 55 जगहों पर कुमाऊं में, पांच जगहों पर गढ़वाल में तो वहीं आठ स्थानों पर वन्य जीव क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। बीते 24 घंटे में आग की चपेट में 119.7 हेक्टेयर जंगल आने से राख हो गया।