ब्रेकिंग -पंजाबी रॉक सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के २ आरोपियों की जेल में इस तरह से हुई हत्या #sidhu musewala#punjabi #singer

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

तरण तारण एसकेटी डॉट कॉम

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या के तीन आरोपी आपस में ही भिड़ पड़े और उनमें से दो आरोपी मर गए हैं तथा एक गंभीर रूप से घायल है तीनों आरोपियों की जेल में हुई गैंगवार से मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह की मौत हो गई है जबकि तीसरा गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसका उपचार चल रहा है.

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) के आरोपी गैंगस्टरों में शामिल मंदीप तूफान (Mandeep Toofan), मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और केशव (Gangster Keshav) के बीच रविवार शाम खूनी झड़प हो गई, जिसमें गैंगस्टर मंदीप तूफान और मनमोहन की मौत हो गई. जबकि गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल हुआ है.

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में तीनों आरोपी पंजाब की गोइंदवाल जेल (Goindwal Jail) में बंद थे, वहीं इन तीनों में झड़प हुई. झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए केशव को पुलिस ने अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि केशव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. अब खबर मिली है कि मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों मंदीप तूफान और मनमोहन सिंह की गोइंदवाल साहिब जेल में हत्या कर दी गई है.
मनदीप सिंह तूफान राई का रहने वाला था. गैंगस्टर मनदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शार्प शूटर था, जिसे तरनतारन के थाना वैरोवाल के गांव खख से दबोचा गया था. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि तीनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिसमें दो गैंगस्टर्स की मौत हो गई है, जबकि तीसरे गैंगस्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. गठिंडा निवासी केशव और बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है, जहां मनमोहन सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.