BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय का बड़ा आरोप, कांग्रेस का एजेंडा बढ़ा रहे शंकराचार्य

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



केदारनाथ में सोना घोटाला इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयान के बाद से इस पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। शंकराचार्य के आरोपों पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का जवाब सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कांग्रेस का एजेंडा बड़ा कर रहे हैं।


शंकराचार्य स्वानी अविमुक्तेश्वरानंद ने बीते दिनों केदारनाथ में 228 किलों सोना गायब होने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद से एक बार फिर से ये मुद्दा चर्चाओं विषय बन गया है। अब इस मुद्दे पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सफाई दी है। बीकेटीसी के अध्यक्ष का कहना है कि ये कांग्रेस का एजेंडा है जिसे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बड़ा रहे हैं।

कांग्रेस का एजेंडा बड़ा रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
अजेंद्र अजय का कहना है कि “मैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का सम्मान करता हूं लेकिन, इन दिनों वो इतनी प्रेस कांफ्रेंस करते हैं जितनी राजनेता भी नहीं करते. विवाद पैदा करना, सनसनी फैलाना और चर्चा में रहना स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की फितरत है।” इसके साथ ही उन्होंने शंकराचार्य को चैलेंज दिया है कि अगर उनके आरोपों में जरा सी भी सच्चाई है तो वो साक्ष्य लेकर आएं और सक्षम अथॉरिटी के पास जाकर जांच की मांग करें। अगर इस पर भी उन्हें भरोसा नहीं है तो वो अदालत भी जा सकते हैं।

केदारनाथ की गरिमा को ठेस पहुंचाने का किसी को अधिकार नहीं
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा है कि बिना किसी वजह के विवाद खड़े करना और केदारनाथ धान की गरिमा को ठेस पहुंचाने का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को कोई अधिकार नहीं है। अगर सिर्फ विरोध करने के लिए या फिर कांग्रेस के ऐजेंडे को बढ़ावा देने के लिए शंकराचार्य ऐसा कर रहे हैं तो ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है