BJP को जल्द मिलेगा अपना नया प्रदेश अध्यक्ष, सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के कारण स्थगित हुई बीजेपी के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है. लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की संभावना इस बार कम नजर आ रही है.
उत्तराखंड को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी नौ फरवरी को एक बड़ा सम्मेलन करने के साथ ही सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने जा रही है. तय कार्यक्रम के मुताबिक 20 फरवरी तक मंडल अध्यक्ष और 28 फरवरी तक जिलाध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा. मार्च शुरुआत में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.
माना जा रहा है कि 15 से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. बता दें बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद चुनाव की परंपरा नहीं है, लिहाजा यदि ऐसा हुआ तो राष्ट्रीय नेतृत्व फिर चुनाव के बजाए प्रदेश अध्यक्ष सीधे मनोनीत कर देगा. निकाय चुनाव निपटने के बाद बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है.
ये है BJP संगठनात्मक का चुनाव कार्यक्रम
- सांगठनिक दष्टि से बीजेपी ने प्रदेश भर में 301 मंडल और 19 जिले बनाए हैं. जिनमें मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष चुने जाने हैं.
- चुनाव के लिए सभी 70 विधानसभाओं के लिए 3-3 ऑर्ब्जबर नियुक्त कर दिए गए हैं.
- आर्ब्जबर 15 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों के लिए 3-3 नामों का पैनल लाएंगे. 20 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी.
- इसके बाद जिलाध्यक्षों के लिए आर्ब्जबर भेजे जाएंगे. जो 25 फरवरी तक नामों का पैनल लाएंगे, 28 फरवरी को जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
- इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुन लिया जाएगा. लिहाजा मार्च के पहले हफ्ते में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी हो जाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें