उत्तराखंड दौरे पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम की मन की बात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरिद्वार दौरे पर हैं। हरिद्वार पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जेपी नड्डा ने हरिद्वार पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

उत्तराखंड दौरे पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष
बता दें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ये दौरा कई मायनों में खास है। वह हरिद्वार में आयोजित होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत पूर्व सीएम और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

आगामी चुनाव की रणनीति पर किया जाएगा मंथन
कोर कमेटी की इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावों की नब्ज़ टटोलेने का काम करेंगे। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में आज 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। वहीं माना ये भी जा रहा है कि इस दौरे पर जेपी नड्डा और सीएम धामी की अलग से मुलाकात भी हो सकती है।

जेपी नड्डा और सीएम के बीच हो सकती है कई मुद्दों पर चर्चा
पार्टी सूत्रों की माने तो बागेश्वर उपचुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों की तैयारियों तक जेपी नड्डा और सीएम धामी के बीच चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही राज्य के कुछ अन्य मसलों पर भी दोनों के बीच चर्चा होगी। इसमें दायित्वधारियों को लेकर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।