पेड़ों के अवैध कटान मामले में कई लोग नामजद, आरोपितों को पक्ष रखने के लिए दिया एक हफ्ते का समय

ख़बर शेयर करें

चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज में धड़ल्ले से हुए पेड़ों के अवैध कटान मामले में वन विभाग ने आरोपियों के नाम का खुलासा कर दिया है। वन विभाग की टीम ने पेड़ों के अवैध कटान मामले में कई लोगों को नामजद किया है। जांच अधिकारी ने सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए सात दिन का समय दिया है।

Ad
Ad

अवैध कटान मामले में कई लोग नामजद
बता दें चकराता के कनासर रेंज में हुए अवैध कटान मामले को लेकर मुकुल कुमार को जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच अधिकारी ने सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए सात दिन का समय दिया है। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अपना पक्ष रखने के लिए जारी किया नोटिस
अवैध कटान मामले में रेंज अधिकारी और पांच वन कर्मियों के निलंबन के बाद वन विभाग ने आरोपियों पर भी कार्रवाई शुरू की है। वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम के तहत 17 आरोपियों के खिलाफ वन अपराध पत्र जारी किया है। उप वन प्रभागीय और जांच अधिकारी ने 17 आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए सात दिन का समय दिया है। इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।

कार्रवाई शुरू करने की दी चेतावनी
जांच अधिकारी ने आरोपियों को एक हफ्ते के भीतर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच उप प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इसके अलावा निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत न होने पर न्यायालय में कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है।

के अवैध कटान मामले में कई लोग नामजद, आरोपितों को पक्ष रखने के लिए दिया एक हफ्ते का समय