नाबालिक के चेहरे पर फेंका तेजाब भाजपा सांसद ने की फांसी की मांग

ख़बर शेयर करें

देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, 17 वर्षीय युवती के चेहरे पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।जानकारी यह भी सामने आ रही है कि एसिड अटैक की यह कोई पहली घटना नहीं है। न ही इसको लेकर ऐसा रोष पहली बार इस कदर देखने को मिल रहा है। कुछ साल ही हुए हैं जब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सर्वाइवर पर ‘छपाक’ नाम से फिल्म लेकर आईं थी। यह फिल्म जिस लड़की लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित बताई गई थी, उन पर भी राजधानी दिल्ली में सरेबाजार एसिड अटैक हुआ था।गौरतलब है कि उस वक्त हमलावर 32 साल का नईम खान नामक शख्स था। वह इस बात से खुन्नस खाए बैठा था कि 15 साल की लड़की लक्ष्मी ने शादी का उसका कोई प्रस्ताव कैसे ठुकरा दिया। हमले से पहले वह 10 महीने तक युवती लक्ष्मी का पीछा करता रहा। यह लक्ष्मी की जिजीविषा थी कि वह बाद में फैशन का एक चेहरा बन गईं, उस पर सिनेमा तक बन गया, मगर एसिड अटैक तो अभी बंद नहीं हुए।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.