पूर्व विधायक शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने वाला निकला भाजयुमो नेता

ख़बर शेयर करें

किच्छा एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को फोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल मंत्री रहा है।


किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली थी। फोन पर मिली धमकी के बाद पूर्व विधायक ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सालों पहले राजेश शुक्ला द्वारा मदद नहीं करने की बात से नाराज था.

  इसी नाराजगी की वजह से उसने उन्हें धमकी दी है। आरोप है कि उसने शुक्ला के परिवार के लोगों को भी उड़ा देने की धमकी दी है। इसके बाद जब उन्होंने फोन काट दिया तो आरोपित ने कई और कॉल्स भी किए। शुक्ला के अनुसार आरोपित ने अपना नाम संजय ठाकुर निवासी बरा बताया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच को शिकायत की। पुलिस के अनुसार आरोपित की पहचान बंडिया निवासी सन्नी के रूप में की है। जिसे हिरासत में ले लिया गया है।


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ सालों पहले सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था, जहां किसी मामले में पहुंचे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उसकी मदद नहीं की थी। इस बात से वह पूर्व विधायक से खिन्न था। फिलहाल, युवक को साइको बताया जा रहा है। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी भाजपा का बूथ एजेंट और किच्छा यूथ मोर्चा का मंडल मंत्री भी रहा है।