उप चुनाव दोनों सीटों पर बीजेपी बुरी तरह पिछड़ी
देहरादून skt.com
। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुवे उपचुनाव की आज मतगणना चल रही है। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे काउंटिंग जारी है।
हरिद्वार की मंगलोर विधानसभा सीट और बद्रीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव की काउंटिंग जारी है,
बद्रीनाथ छठे चरण की गिनती के बाद कांग्रेस की लीड बरकरार है। बदरीनाथ में लखपत बुटोला वोट 1935 से आगे हैं। बुटोला को 7223 वोट मिले हैं जबकि भंडारी को 6062 वोट मिले हैं।
विदित रहे कि मंगलोर निर्वाचन क्षेत्र में 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं बद्रीनाथ सीट पर 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ था और मतदान शांतिपूर्ण रहा था.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के खिलाफ पार्टी के विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है.
अंसारी का निधन हो जाने के कारण रिक्त हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें