भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में चुना संतुलन का रास्ता, दलित, ब्राह्मण व ठाकुर के बीच बनाया बैलेंस

ख़बर शेयर करें



नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ ही कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिनमें से एक कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड से भी हैं। उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को एक बार फिर से मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसके साथ ही भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में दलित, ब्राह्मण व ठाकुर के बीच संतुलन बनाया है।

Ad
Ad

अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ले ली है। इस से पहले साल 2014 में मोदी सरकार जब पहली बार केंद्र में आई थी तो अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप जगह मिली थी। वो लगातार तीन बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।

भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में चुना संतुलन का रास्ता
अजय टम्टा को कैबिनेट मंत्री बनाने के साथ ही भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में संतुलन का रास्ता चुना है। इसी के साथ भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड में दलित, ब्राह्मण व ठाकुर के बीच संतुलन बना लिया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकुर हैं, प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण, कल्पना सैनी महिला और ओबीसी समुदाय से हैं। जबकि अनुसूचित जाति के अजय टम्टा को मंत्री बना कर पार्टी ने जातिगत समीकरण को साधने का काम किया है।