हल्द्वानी-मंदिर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में आज सुबह सात बजे से ही लोकसभा की पांचों सीटों के लिए मतदान शुरू हो रहा है। ऐसे में नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने सुबह मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान भट्ट पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आए।

Ad
Ad

मंदिर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट
अजय भट्ट ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मीडिया से बातचीत में अजय भट्ट ने कहा कि पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल है और जनता ने एक बार फिर से भाजपा को लाने का मन बना लिया है। हालांकि नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसके लिए वह रानीखेत के लिए रवाना हो गए हैं।

83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय
बता दें आज उत्तराखंड के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। सुबह सात बजे से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं। इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला रहा है।