bjp भाजपा सांसद ने कहा, सीएम चंद्रशेखर और उनके बच्चे मरे तो मैं लाखों दूंगा
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी दलों के दिग्गज नेता चुनावी कार्यक्रमों में ताकत झोंक रहे हैं। इन सब चुनावी तैयारियों के बीच विवाद तब खड़ा हो गया।
दरअसल, निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके बेटे केटी रामाराव के मरने को लेकर बयान दे दिया। उनके बयान के आते ही प्रदेश में काफी राजनीतिक हलचल हो गई है।
बीआरएस के घोषणा पत्र पर बोले धर्मपुरी
जानकारी के अनुसार अरविंद धर्मपुरी ने एक जनसभा में कहा कि अगर तेलंगाना के सीएम कें. चंद्रशेखर राव और उनके बेटे केटी रामाराव की मौत हो जाती है तो भाजपा दोनों को आर्थिक मदद देगी। इस बयान के बाद बीआरएस ने भी पलटवार किया है।
वहीं धर्मपुरी ने कहा कि बीआरएस ने अपने घोषणा पत्र में केसीआर बीमा योजना के तहत मृत किसानों के परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा देने का वादा किया है। इसमें कहा गया है कि यदि मृतक किसान की उम्र 56 वर्ष से कम है तो परिवारों को बीमा दिया जाएगा। ये कैसी मदद है?
बीआरएस प्रमुख की मौत पर बयान
इसी बात पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि अगर बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव और उनके बेटे रामाराव मर जाते हैं तो भाजपा उनके परिवार को पांच लाख रूपये गेदी और उनके बेटे रामाराव मर जाते हैं तो हम इस राशि को बढ़ाकर 10 लख रूपये कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘वैसे भी केसीआर का समय खत्म हो चुका है। यदि युवा लोग मरते हैं, तो राशि बढ़ा दी जाएगी। यदि केसीआर की बेटी कविता मर जाती हैं तो मैं 20 लाख रुपये की घोषणा करूंगा।’
केसीआर की बेटी ने दिया जवाब
वहीं भाजपा के नेता की इस टिप्पणी के बाद बीआरएस नेता और सीएम केसीआर की बेटी कविता ने कहा अगर धर्मपुरी ने आपकी बेटियों के खिलाफ ये टिप्पणियां की हैं, तो क्या आप चुप रहेंगे? क्योंकि मैं राजनीति में हूं और मैं केसीआर की बेटी हूं, क्या यह बोलने का तरीका है?’ उन्होंने राज्य के लोगों से निजामाबाद के मौजूदा सांसद अरविंद धर्मपुरी की टिप्पणियों के बारे में सोचने को कहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें