india तीन राज्यों में बीजेपी आगे, कांग्रेस पिछड़ी, 6 दिसंबर को बुलाई दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में वोटों की गिनती जा रही है। इस बीच अब कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक बुलाई है।

तेलंगाना में कांग्रेस आगे
दरअसल, चार राज्यों में से कांग्रेस की पकड़ सिर्फ तेलंगाना में दिखाई दे रही है। इसके अलावा अन्य तीन राज्यों में अभी तक बीजेपी आगे है।

6 दिसंबर को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक
दिल्ली में 6 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को बैठक के लिए बुलाया है। वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बहुमत का आकंड़ा पार कर चुकी है।

सीटों के बंटवारे पर होगी चर्चा
बता दें कि इस बैठक के दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है। बता दें कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी। वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरु में और तीसरी बैठक मुंबई में बुलाई गई थी। वहीं अब चौथी बैठक कांग्रेस अध्यक्ष ने खरगे ने दिल्ली में बुलाई