Bishan Singh Bedi Demise: नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, 77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

ख़बर शेयर करें

Bishan Singh Bedi Demise: भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी(Bishan Singh Bedi) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 77 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Ad
Ad

Bishan Singh Bedi बेहतरीन स्पिनरों में थे शुमार
बता दें भारतीय टीम के पूर्व बॉलर ने अपने क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए 77 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। इन 77 मैचों में उन्होंने 273 विकेट अपने नाम किए है। भारतीय टेस्ट के इतिहास में वो आज भी बेहतरीन स्पिनरों की लिस्ट में शुमार है। अपनी बोलिंग के जादू से उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जितवाएं है।

मशहूर स्पिनर चौकड़ी में थे शामिल
1966 से 1979 के बीच तक बेदी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला करते थे। वो भारतीय टीम की मशहूर स्पिन चौकड़ी का हिस्सा थे। इस मशहूर चौकड़ी में बेदी के अलावा श्रीनिवास वेंकटराघवन, भागवत चंद्रशेखर और इरापल्ली प्रसन्ना थे। इन चारों स्पिनर्स ने मिलकर 231 टेस्ट मैच में 853 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा बेहतरीन प्रदर्शन
बेदी ने 1969–70 में कोलकाता में हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिया था। उन्होंने पारी में मात्रा 98 रन देकर सात विकेट चटके थे।

1977–78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 194 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। इसके साथ ही टेस्ट में उनका एक लौटा अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में कानपुर में आया था।