ऋषिकेश में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें, पढ़ें यहां
पीएम मोदी ने आज योगनगरी ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन से पहले पीएम मोदी हुड़का बजाते हुए नजर आए। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आशीर्वाद मांगने के साथ ही आज पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने संबोधन से पहले हुड़का बजाया और बाबा केदार का आह्वान किया। पीएम मोदी देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया।
भाजपा की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई।
बीजेपी सरकार में देश की सीमाएं मजबूत हुई हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले तो हमारे सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट तो दूर बूट तक नहीं मिलते थे। लेकिन भाजपा ने भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट अपने सैनिकों दी।
उत्तराखंड के लोगों के लिए में घर का ही हूं उत्तराखंड के लोगों से मेरा बहुत निकट का नाता रहा है। मैं कभी भी उत्तराखंड के प्यार को जीवन में भूल नहीं सकता हूं।
पीएम मोदी ने एक बार फिर से कहा कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है।
चारधाम योजना के तहत चारों धामों को 900 किमी लंबे हाइवे से जोड़ा जा रहा है। जिसे से श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा होगी।
संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया।
कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है।
कांग्रेस के नेताओं के लिए पहले तो दिल्ली का शाही परिवार है फिर खुद का परिवार है। लेकिन मोदी के आप सभी मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
कांग्रेस कभी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं करती।
उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के परिवारों को वन रैंक वन पेंशन मिली।
देवभूमि में रोड, रेलवे और एअर कनेक्टिविटी बढ़ा रहें हैं।
चारों धामों को 900 किमी हाईवे से जोड़ा जा रहा है।
कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे।
अब तक उत्तराखंड में एक हजार से स्टार्ट-अप रजिस्टर किए गए हैं। इसमें से आधे 500 स्टार्ट-अप बेटियां कर रही हैं।
मुद्रा योजना से लाखों लोगों को लोन और सिलिंडर मिला और हर घर नल से जल पहुंच रहा है।
उत्तराखंड के किसानों को किसान निधि के तहत दो हजार करोड़ से ज्यादा उनके खाते में मिल चुके हैं।
कांग्रेस की सरकार में बिचौलिए खा जाते थे गरीबों और युवाओं का पैसा
मोदी ने लूट को रोका तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें