विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही




पार्षद रवि जोशी की शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशसान
हलद्वानी skt. com
हल्द्वानी सडक चौडीकरण का लाभ उठाते हुये होटल के कमरे तोडकर बनायी जा रही 6 दर्जन से ज्यादा दुकानों पर आज विकास प्राधिकरण की बडी कार्यवाही कर दी।दुकानो को तोड़ने की कार्यवाही जारी है। इससे पहले आरोपी ने खुद ही निर्माण तोड़ दिया था। मौके पर नगर निगम,प्राधिकरण एवं पुलिस टीम मौजूद है।
इस मामले को लेकर कई दिनों से बड़ी चर्चा थी की आंखें विकास कार्यक्रम की मिली भगत से यह कार्य कैसे हो रहा था विकास प्राधिकरणको इतनी बड़ी निर्माण का पता तक नही चला। जबकि प्रशसान छोटे चजोते निर्माण को तोड़ने के लिए प्रशसान हमेशा सख्ती बरतता आया है।
पार्षद रवि जोशी ने इस मामले की शिकायत की थी कि किस तरह से इतनी बड़ी संख्या में दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है इसके अलावा नगर निगम की मजदूरी पर भी टाइल्स लगाई जा रहे थे जबकि यह विकास कार्य नगर निगम जनता की मांग पर करता रहता है कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की दुकानों को बड़ी रकम के साथ बेचा जा रहा जिसके लिए सड़क का भी सौंदर्य करण करके दिया जा रहा था पार्षद रवि जोशी की ओर से जब इस बात का संज्ञान लिया गया तो उन्होंने इसकी शिकायत की और मजबूरन प्राधिकरण को इस पर कार्यवाही करनी पड़ी पड़ा
#
dgputtrakhand #puskarsinghdhamicm
uttrakhanews #followforfollowback #follower #follow #followerseveryonehighlights #jilapanchayat #jilapanchayatadhyaksh #jilapanchayatelection
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें