बिग न्यूज़:उक्रांद के नेताआशुतोष नेगी को भी बेल जल्द होगी रिहाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून skt. com

Ad

बहुत बड़ी खबर आ रही है देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल की क्रांतिकारी नेता आशुतोष नेगी को कोर्ट के माध्यम से बेल मिल चुकी है।

बेल मिलने के बाद अगले 2 दिन में वह रिहा हो जाएंगे इससे पहले उक्रांद के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी को भी बेल मिल गई थी और वह विगत दिनों जेल से भी रिहा हो चुके हैं ।

आशुतोष नेगी को बेल मिलने के बाद उक्रांद नेताओं में उत्साह भर गया है एक बार फिर दोनों युवा उत्तराखंडी युवाओं की दिक्कतों का समाधान के लिए अपनी मुहिम शुरू करेंगे। भविष्य के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे उनको बेल मिलने पर उपरांत कार्यकर्ताओं ने अपने लीगल सेल का आभार जताया है