बड़ी खबर-टैक्सी महासंघ की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. कॉम

Ad

कल से होने वाली टैक्सी महासंघ की का जाम हड़ताल स्थगित हो गई है प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ टैक्सी महासंघ की हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद टैक्सी महासंघ की मांगों पर प्रशासन द्वारा लचीला रूख अपनाते हुए उन्हें पूर्व की भांति टोल टैक्स का आश्वासनदेने के बाद अब टैक्सी महासंघ अपनी प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया है फिलहाल कल से टैक्सियां अपने पूर्वक मार्गों और स्थान की तरफ चलेंगे