बड़ी खबर -यहां नकली मिठाई बनाने का हुआ भंडाफोड़,आरोपियों से पूछताछ में खुल रहे बड़े राज, हल्द्वानी की नामी दुकानों में होती थी सप्लाई

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर।यहां किच्छा में फार्म हाउस पर नकली मिठाई बनाने का भंडाफोड़ होने के बाद आरोपियों ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। उनकी मानें तो वह बड़ी-बड़ी दुकानों पर मिठाई की सप्लाई करते थे। इन दुकानों में रुद्रपुर मेन बाजार में स्थित नावल्टी स्वीट्स, ट्रांजिट कैंप में दक्ष चौक के पास गुप्ता स्वीट्स, आवास विकास की कोली बेकरी के अलावा हल्द्वानी की विशंभर स्वीट्स, नानक स्वीट्स, सितारगंज की शिवा स्वीट्स के साथ ही अल्मोड़ा व किच्छा क्षेत्र की कई दुकानें शामिल हैं। आरोप है कि यहां खराब तरीके से बनाई जाने वाली यह मिठाई ₹200 किलो के हिसाब से बेची जाती थी और आगे इसे यही दुकानदार ₹900 प्रति किलो के हिसाब से बेच देते थे। आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Ad
Ad

आपको बताते चलें कि इस मामले में मुख्य आरोपी प्रदीप कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी क्रपदीप कुशवाहा जो थाना सरधना जिला मेरठ का रहने वाला है, फरार चल रहा है। ये लोग नकली मिठाई बनाने का काम पिछले आठ-दस वर्षों से कर रहे थे। पुलिस की मानें तो मिठाई नकली तरह से तैयार की जा रही थी। घटिया रिफाइंड और फिटकरी का पानी मिलाकर डोडा बर्फी भी तैयार की जाती थी। डोडा बर्फी में पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों को खिलाए जाने वाला दाना भी प्रयोग किया जा रहा था।

बड़ी बात यह है कि नामी-गिरामी दुकानों पर इस मिठाई की सप्लाई से लोग अनजान थे और बड़े चाव से इस मिठाई का आनंद ले रहे थे। जिन बड़ी दुकानों का आरोपियों ने नाम लिया है, वह पुलिस के रडार पर हैं। आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता लग सकेगा।