बड़ी खबर-इन शर्तों के उल्लंघन पर डीएम का एक्शन, यूपीसीएल के ठेकेदारों पर मुकदमे दर्ज
रोड कटिंग में शर्तों के उल्लंघन पर जिलाधिकारी देहरादून ने कड़ा एक्शन लिया है। जनता से मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए डीएम देहरादून ने क्यूआरटी गठित सड़क पर चल रहे कार्यों को शर्तों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले यूपीसीएल के ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है।
रोड कटिंग शर्तों के उल्लंघन पर डीएम का एक्शन
शहर के सड़कों में विद्युत लाइन, सीवर लाइन भूमिगत आदि के संपादित कार्य के सशर्त अनुमति के बावजूद भी कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदारों द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने पर और निर्माण कार्यों के अस्त व्यस्त पड़े सामग्री एवं खुले गड्डे, मक डंप से जनमानस को हो रही असुविधा के चलते डीएम ने क्यूआरटी गठित सड़क पर चल रहे कार्यों को शर्तों के अनुरूप करने के दिशा निर्देश दिए। संबंधितों द्वारा निर्माण कार्य लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की गई है।
यूपीसीएल के ठेकेदारों पर मुकदमे दर्ज
निर्माण कार्य लापरवाही बरतने पर निर्माण कार्य से जुड़े तीन ठेकेदार और एक जेई के विरुद्ध निर्माण कार्य स्थल के संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज किया गया। बता दें कि निर्माण कार्यों के लिए रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक की ही अनुमति थी। लेकिन दिन में निर्माण कार्य किया जा रहा था।
इसके साथ ही 100-100 मीटर तक खोदने की अनुमति थी जबकि 300-400 मीटर तक खुदाई की जा रही थी। इसके साथ ही निर्माण स्थल पर बेरिकेडिंग और सुरक्षा इंतजाम भी नहीं थे। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और व्यक्तिगत सुरक्षा का खतरा बना हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदारों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें