बड़ी खबर- 11 साल की बच्ची को बूढ़ा प्रिंसिपल बनाना चाहता था बेगम…, प्रेम पत्र में लिखता था ऐसी बातें, सुनकर दंग रह जाएंगे आप


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वालीघटना सामने आई है। जिसने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल सरकारी प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल का आशिक मिजाज देखने को मिला।
बूढ़े प्रिंसिपल का दिल एक 11 साल की बच्ची पर आ गया। हद तो तब हुई जब प्रिंसिपल ने बच्ची को प्रेम पत्र लिखकर भेजा। पत्र में ऐसी बातें जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। टीचर ने प्रेम पत्र में लिखा कि वो बच्ची से प्यार करता है। साथ ही वो उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता है।

11 साल की बच्ची को बूढ़ा प्रिंसिपल बनाना चाहता था बेगम
दरअसल ये पूरा मामला मामला अलीगढ़ जिले क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल का है। प्रिंसिपल शकील अहमद पर आशिकी का ऐसा बुखार चढ़ा की उसने ना तो सीमा देखी और ना ही उम्र। गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते की भी लाज ना रखी। बूढ़े प्रिंसिपल का कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली बच्ची पर दिल आ गया। उसे उसने प्रेम पत्र भी लिखकर दिया। आपको बता दें कि छात्रा ने प्रिंसिपल पर गलत हरकतों का भी आरोप लगाया है।
छेडछाड भी करता था प्रिंसिपल
पीड़िता की मां ने बताया कि स्कूल का प्रिंसिपल उसकी बेटी को परेशान करता था। लव लेटर के साथ-साथ वो उसपर शादी और निकाह का दवाब भी बनाता था। मां की माने तो आरोपी कहता था कि वो बच्ची को अपनी पत्नी बनाएगा। मां ने बताया कि उनकी बेटी महज 11 साल की है और सातवीं क्लास में पढ़ती है।
डरी-सहमी बच्ची ने बताई आपबीती
परिवार वालों के मुताबिक एक दिन बच्ची डरी-सहमी सी घर लौटी। हिम्मत जुटाने के बाद उसने मां को पूरी घटना बताई। परिवार ने तुरंत ही इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पीड़िता को मेडिलक जांच के लिए भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें