बिग ब्रेकिंग-शासन ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वाली अधिकारी को किया बर्खास्त

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

शासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वाली महिला अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है यह अधिकारी जसपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी के तौर पर तैनात थी इस अधिकारी पर आरोप है कि वह पूर्व में सामान्य वर्ग से आती थी तथा उसका उसके पास कोई आरक्षण नहीं था लेकिन शादी के उपरांत अनुसूचित जाति के व्यक्ति से शादी करने के बाद उसने अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी पाई।

उत्तराखंड शासन ने उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं, आरोप है कि लक्ष्मी टम्टा ने अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर 1988 में नौकरी पाई थी।

, विभिन्न स्तरों पर हुई जांच के आधार पर इसकी पुष्टि हुई है, शादी से पूर्व लक्ष्मी टम्टा ब्राह्मण परिवार से थी और उनका नाम लक्ष्मी पंत था लेकिन पति की जाति के आधार पर उन्होंने दूसरा प्रमाण पत्र बनाया, ।

लक्ष्मी से रिकवरी और अपराधिक धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है, निदेशक हरिचंद सेमवाल ने आदेश जारी कर दिया है, मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद यह फैसला लिया गया।