बिग ब्रेकिंग- श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों ने घेरा राष्ट्रपति गोटा बाया राजपक्षे हुए फरार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कोलंबो एजेंसी एसकेटी डॉट कॉम

श्रीलंका से बहुत बड़ी खबर आ रही है वहां राष्ट्रपति भवन को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन में जुटे हैं और उन्होंने इसे चारों ओर से घेर रखा है.

सूचना यह भी आ रही है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन से फरार हो गए हैं इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने आंसू गैस के गोले का का इस्तेमाल किया है के बावजूद प्रदर्शनकारी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं क्रिकेटर सनत जयसूर्या इन प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े तथा वह भी राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी में शामिल है. खबर यह आ रही है प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है.

भीड़ बहुत ज्यादा होने से उग्र हो गई है सेना द्वारा आंसू गैस के गोले दागकर प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाने की कोशिश की जा रही है लेकिन प्रदर्शनकारी काफी अधिक संख्या में है तथा उन्हें तितर-बितर करने की कार्यवाही पुलिस और सेना द्वारा की जा रही है.

लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था की वजह से यह सारा प्रदर्शन हो रहा है. पिछले 6 महीने में भी ऐसा प्रदर्शन हुआ था जब प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे को भी अपना आवास छोड़कर इस्तीफा देना पड़ा

विश्वस्त सूत्रों और जानकारों का कहना है कि चीन ने श्रीलंका को कर्जे के मकड़जाल में ऐसा फंसा लिया है कि वहां के लोगों को खाद्यान्न तथा पेट्रोल काफी बड़ी कीमत में खरीदना पड़ रहा है. सभी लोगों का कहना है कि यह सब के लिए राजपक्षे परिवार जिम्मेदार है जिस तरह से प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था उसी तरह से गोट बाया राजपक्षे के खिलाफ भी लोग खड़े हुए हैं और चाह रहे हैं कि राजपक्षे परिवार सत्ता से हट जाए और कोई नई सरकार बनी तो स्थितियों में सुधार आए. इस प्रदर्शन में करीब 100 से अधिक लोगों के कल होने की सूचना है जिससे लोगों को और क्रोध आया है. राष्ट्रपति भवन में जनता ने कब्जा कर लिया है हम स्थित एक स्विमिंग पूल पर वह स्नान का आनंद भी ले रहे हैं.