बिग ब्रेकिंग- हलद्वानी – आपसी संघर्ष में लैपर्ड की मौत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

बड़ी खबर आ रही है यहां रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में एक लेपर्ड के आपसी संघर्ष में मारे जाने की सूचना है बताया जा रहा है कि लेपर्ड फतेहपुर रेंज ब्लूटी के कक्ष पांच में मृत पाया गया।

लेपर्ड की उम्र 5 से 6 वर्ष बताई गई है जो की करीब एक 2 दिन पूर्व संघर्ष के दौरान हुई मौत हो सकती है।

जानकारी के अनुसार फारेस्ट गॉर्ड अपनी टीम के साथ गस्त पर थे उन्हें बदबू आना महसूस हुआ तो आसपास खोजबीन की गई। ब्लूटी कक्ष के 5 मे लैपर्ड मृत मिला। जिसकी सूचना उच्चअधिकारियों को दी गई जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी के आर आर्या मौके पर पहुंचे उन्होंने लैपर्ड के शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के आर आर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद असली वजह पता चल सकेगी प्रथम दृष्टया तो ऐसा लग रह है कि यह टाइगर अथवा किसी बड़े जानवर के साथ आपसी संघर्ष में लेपर्ड की मृत्यु हुई उन्होंने यह भी बताया कि मृत लेपर्ड के अगल-बगल में टाइगर के पग मार्क देखे गए। जिससे यह लगता है कि यह आपसी संघर्ष की वजह से हुआ है