बिग बिग ब्रेकिंग-सूत्र-कांग्रेस को कल सकता भारी भरकम झटका !

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े नेता 50 से अधिक लोगो के साथ थाम सकते हैं भाजपा का दामन

Ad
Ad

देहरादून skt. com

भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत में एक दिन अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस के लोगों को चिमटे से ढूंढना पड़ेगा ऐसा ही कुछ आगामी दिनों में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में घट सकता है।

आगामी दिनों में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भारीभरकम दिग्गज अपने 50 से अधिक साथियों के साथ भाजपा का दमन थाम सकते हैं ।

सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि देहरादून में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत की अगुवाई में यह नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में एक नेता के हाई कमान का खासम खास होने की वजह से पार्टी में यह नेता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे जिसकी वजह से यह आज कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने को मजबूर है

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि भाजपा ज्वाइन करने वाले नेता वर्ष 2012 में टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन तत्कालीन पैराशूट कैंडिडेट के आने से उनके टिकट पर पानी फिर गया और उसके बाद से वह लगातार हासिए पर जाते रहे वर्ष 2022 में हालांकि उन्हें टिकट मिला लेकिन इसके बावजूद उन्हें जीत नसीब में हुई इसके लिए भी वह कहीं ना कहीं इन नेता की दादागिरी मान सकते हैं पहले उनका टिकट काटा गया। कार्यकर्ताओ के विरोध के बावजूद फिर उन्हें टिकट दिया गया लेकिन उनका जो टेंपो था वह फिर दोबारा नहीं बन पाया।

वैसे भी कांग्रेस में इन दोनों नैनीताल जिले में अधि

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का पतझड़ जारी है पिछले कई दिनों से कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को अलविदा किया है जिनमें मुख्य रूप से दीपक बल्यूटिया दान सिंह भंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत पूर्व नगर अध्यक्ष लाल कुआं गुरुमीत सिंह नैनीताल नगर अध्यक्ष रहे मारुति नंदन शाह के अलावा जीवन कबड़वाल समेत भीमताल विधानसभा क्षेत्र के असंख्य की कार्यकर्ता शामिल है । संभवत शामिल होने वालों में उनके काफी समर्थक हैं।