बेरी पड़ाव सिथित केशर शुगर मिल की 100 एकड़ भूमि का जिन्न फिर निकला इस नेता ने लगया प्रशासन पर उदासीनता का आरोप

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

बेरी पड़ाव स्थित केसर शुगर मिल की 100 एकड़ भूमि का जिन्न एक बार फिर बाहर निकलने लगा है। इस जमीन को सरकार द्वारा अपने कब्जेमे लेने की प्रक्रिया को तबज्जो नही मिल्नने से हुकुम सिंह कुँवर ने आक्रोश व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि वह इस जमीन को सरकार के कब्जे में लेने के लिए कई बार पैरवी की लेकिन जिला प्रशासन अभी भी इस मामले पर तवज्जो नहीं दे रहा है जिससे कोई बड़ा घालमेल होने की संभावना है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस के मंत्री हरीश दुर्गापाल ने भी इस जमीन को सरकार द्वारा अपने कब्जे में लिए जाने के लिए कहा था लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहींदिया।
बेे री पड़ाव की जमीन को खुर्दबुर्द करने की कोशिश जारी जिला प्रशासन मौन,माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद बेरी पड़ाव लाल कुआं केसर शुगर मिल की 100 एकड़ सरकारी जमीन शीलिग में आ गई थी,जिस पर एक बार सरकार ने कब्जा के लिए था,बाद मै कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से 40 एकड़ जमीन चार लोगों के नाम रजिस्ट्री करवा दी,तहसीलदार लाल कुंवा ने इस पर रोक लगा दी थी,इस बीच जिला प्रशासन ने पुनः जमीन की नाप जोक कर जमीन मै चाहर दिवारी बनाकर सरकार के कब्जे में लेने की बात कही ,पर अजिला प्रशासन मौन हो गया है,राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर लंबे समय से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं

उन्होंने बताया कि इस जमीन को सरकार तुरंत अपने कब्जे मै ले, बेरी पड़ाव के ग्राम प्रधान शंकर जोशी, पदम पुर के प्रधान रमेश जोशी ने भी इसमें खेल मैदान अस्पताल बनाने की मांग की है,पूर्व कबिनेट मंत्री दुर्गपाल भी अपने कार्यकाल मै इस जमीन को सरकारी काम मै लेने की पैरवी कर चुके है,बीजेपी नेता डॉक्टर अनिल डब्बू ने भी दी माह पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जमीन मै सरकार का कब्जा कराने कि मांग कर चुके है,अभी तक जमीन मै जिला प्रशासन द्वारा कब्जा न लिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है,