सावधान-उत्तराखंड से बाहर रह रहे हो चैक कर लें अपनी खतौनी, कही भू माफिया आपकी जमीन के साथ भी न कर लें ऐसा कारनामा जैसा हो गया भीमताल के इस गाँव में

ख़बर शेयर करें

भीमताल skt. com

Ad
Ad

आप उत्तराखंड से बाहर रह रहे हो तो उत्तराखंड में अपनी जमीन और इसकी खतौनी अवश्य चेक कर ले कहीं ऐसा ना हो कि आपकी पीठ पीछे कोई आपकी जमीन को किसी और के नाम ना करके दाखिल खारिज भी कर ले और उसे जमीन को भूमाफियाओं के हाथ ओनेपौने दाम धाम में बेच करआपकी जमीन से बेदखल न कर दे।

जी हां एक ऐसा मामला नैनीताल तहसील के अंतर्गत भीमताल पटवारी क्षेत्र पांडे गांव में हुआ है जहां पर भू माफिया बिल्डरों ने तहसील के कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी शपथ पत्र के जरिए जमीन को बिल्डरों के कर्मचारियों के नाम कर दिया और उसके बाद उसे जमीन को बिल्डर ने हथिया कर उसे पर भारी भरकम रिजॉर्ट खड़े कर दिए हैं ।।

यह कहानी कोई काल्पनिक नहीं है बल्कि वास्तविक है और इसकी शिकायत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जब मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई तो इस पर कमिश्नर कुमाऊं के आदेश के बावजूद इस पूरे कारनामे को फर्जी तरीके से अंजाम देने वाले एसडीम तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है जबकि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 476 471 के तहत दर्ज होना चाहिए था लेकिन तहसील के कर्मचारियों और भू माफिया बिल्डरों के आपसी बड़ी रकम की डील के तहत इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पूरे मामले में अपराध सिद्ध होने के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं होना किसी बहुत बड़े षड्यंत्र का होना माना जा रहा है एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस संबंध में सीएम पोर्टल पर शिकायत की जिसमें क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी बिल्डर कंपनी राम ग्रुप क्षेत्र के एक बहुत बड़े भूमिया गोपाल सिंह बिष्ट तथा तहसील के एसडीएम तहसीलदार और पटवारी को कुमाऊं कमिश्नर द्वारा सीएम पोर्टल की शिकायत के बाद प्रस्तुत होने का नोटिस भी दिया हुआ है इसे बीते हुए करीब 3 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है

जानकारी के अनुसार भीमताल के पांडे गांव में अनुवा पुत्र मनोरथ के नाम की जमीन लगभग 13 नाली है जिनके दो पुत्र हैं लेकिन वह कहां है इसका कोई अता पता नहीं है माना जा रहा है कि वह काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते हैं और उन्हें अपनी जमीन के बारे में कोई तहकीकात नहीं की और नहीं वह यहां पर आए इसी का फायदा उठाते हुए इस गांव मैं सर्विस करते हुए पटवारी एवं तहसीलदार और इसी भीमताल क्षेत्र के रहने वाले एसडीएम ने उनके नाम से फर्जी शपथ पत्र देकर अपनी जमीन को अपने नाम कर दाखिल खारिज करवा दिया तथा इसी जमीन को फर्जी प्रमाणपत्रो से राम बिल्डर्स के नौकरों के नाम पर करवा दी फर्जी शपथ पत्र में भुवन चंद्र और तारी राम पुत्र अनुवा लिखा हुआ है लेकिन उनके हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है और शपथ पत्र मैं 195 2022 तारीख लिखी हुई है