हो जाए सावधान, सुरक्षित नहीं दिल्ली मेट्रो, चोरी का वीडियो हो रहा वायरल
दिल्ली मेट्रो को बस की तुलना में काफी सुरक्षित साधन माना जाता है। बस में कई बार चोर लोगों की जेब काट लेते हैं। मगर शायद ही आपने कभी सुना हो कि मेट्रो में किसी ने चोरी की। लेकिन अब कुछ महिलाएं दिल्ली मेट्रो में भी चोकी करती नजर आ रही हैं। मेट्रो स्टेशन पर चोरी करती महिलाओं का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि तीन महिलाएं एक दूसरी महिला के चारों तरफ खड़ी हो जाती है और जैसे ही मेट्रो के गेट खुलते हैं और लोग मेट्रो पर चढ़ने उतरने लगते हैं, ये महिलाएं एक्टिव हो जाती हैं। मौका मिलते ही तीनों में से एक महिला उस दूसरी महिला के बैग में से सामान चुरा लेती हैं। इसके बाद वह महिला मेट्रो पर चढ़ जाती है और ये तीनों महिलाएं वहां से हट जाती है। वीडियो में व्यक्ति बताता है कि कई मेट्रो आकर चली गई हैं, लेकिन ये महिलाएं उन मेट्रो में चढ़ नहीं रही हैं। वीडियो में बताया गया है कि यह राजीव चौक की घटना है।
इस अकाउंट से किया गया शेयर
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायकल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gaursahabisBac नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो ते देखने के बाद सतर्क होने की जरूरत है, वरना कोई भी जेब काटकर रफूचक्कर हो सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें