फजीहत से बचें -घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक रुट , सीएम की जनसभा के बाद आज कांग्रेस की रैली

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

ट्रैफिक जाम की वजह से आम लोगों को दो चार होना पड़ता है विगत दिवस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रोड उनको डाइवर्ट करने तथा मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान बंद करने से लंबा ट्रैफिक जाम लगा जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हल्द्वानी शहर में आज भी जाम की स्थिति से दो-चार होना पड़ेगा इसीलिए जब आप घर से निकले तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा तय किए गए रूट के अनुसार ही अपना गंतव्य स्थान हो जाएं अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस की जनसभा रैली जिसे विजय शंखनाद रैली का नाम दिया गया है यह रामलीला ग्राउंड में आयोजित होगी इसके लिए हल्द्वानी के चारों ओर से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एंड लोगों का आना रहेगा जिसकी वजह से बेवजह की परेशानी से लोगों को राहत मिल सके।

कांग्रेस रैली के लिए पार्किंग स्थल

1- हीरा नगर पार्किंग स्थल

कालाढूंगी रामनगर बाजपुर से आने वाले वाहनों के लिए हीरा नगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में पार्किंग की व्यवस्था की गई है रामलीला मैदान में होने वाली बैठक के लिए इन स्थानों से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों को हीरा नगर स्थित पार्किंग स्थल में पास किया जाएगा।

2- रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल

बरेली रोड सितारगंज हल्दुचौर की ओर से आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन की पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा यह पार्किंग स्थल गौलापार से आने वाले तथा पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए भी रहेगा पर्वती क्षेत्र से आने वाले वाहनों को बाया त्रिकोणीय होते हुए रोडवेज बस अड्डे के पूर्वी द्वार से रेलवे स्टेशन की ओर जाना होगा तथा बरेली रोड से आने वाले वाहनों को मंडी बाईपास से रेलवे स्टेशन की पार्किंग को जाना होगा

3- द शहर के सभी हिस्सों से आने वाले दुपहिया वाहनों एवं छोटे चार पहिया वाहनों के लिए हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम मैं पार्किंग मिलेगी यह पार्किंग शहर के नैनीताल रोड बरेली रोड और कालाढूंगी रोड के कोर से आने वाले छोटे दुपहिया वाहनों के लिए होगा।

4- गोला पुल बाईपास प पार्किंग

गौलापार चोरगलिया सितारगंज से आने वाले रैली में शामिल होने वाले लोगों को ला रही बसें गोला पुल के बाईपास की ओर वाहन खड़े करने होंगे रेलवे स्टेशन की पार्किंग फुल होने के बाद यहां पर वाहन को पार्क किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों से रेलवे स्टेशन की पार्किंग भर जाने के बाद गोला बायपास फुल की पार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा

कांग्रेस की विजय शंखनाद रैली के चलते वाहनों का डाइवर्ट रूट इस तरह से होगा।

बरेली रोड से पर्वती क्षेत्रों को आने वाले भारी वाहनों को हौंडा शोरूम से टीपी नगर चौराहे से होते हुए गैस गोदाम रोड से लाल डांट रोड निकलते हुए पर्वतीय क्षेत्रों को जाना होगा

2 पर्वतीय क्षेत्रों से बरेली और सितारगंज जाने वाले बड़े भार वाह वाहनों को काठगोदाम के नरीमन चौराहे से बाया गौलापार होते हुए तीन पानी चौराहे से बरेली को जाना होगा

3- कालाढूंगी बाजपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाडला तिराहे से काठगोदाम की ओर जाना होगा यह वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे इसके अलावा कोई भी भारी वाहन शहर की ओर नहीं जाएंगे।