गुलदार की गाँव में उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत ,शावक की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

लामाचौड़ छेत्र के कुरिया गांव में मादा गुलदार का अपने शावको के साथ घूमना ग्रामीणों के लिये दहशत का कारण बन हुआ है। जिससे ग्रामीण अपने खेतों में भी नही जा पा रहे हैं। वही प्रधान ज्योति ने गुलदार द्वारा किसी को नुकसान किये जाने से पूर्व इसे पिजरे में कैद करने की मांग की है।

गांव के लोगो में दहशत का माहोल है आज कुरिया गांव निवासी पंकज निगल टिया के खेत में गुलदार के शावक का शव मिला जिससे मादा गुलदार के शावको के साथ गांव में घूमने की पुष्टि हुई है
बीते कई दिनों से मादा गुलदार अपने शावको के संग मक्का व गन्ने के खेतो में अपना डेरा बनाए हुए हैं जिससे ग्रामीणों का दिन ढलने के बाद बहार निकलना दुभर हो गया है।


वही शावक का शव मिलने पर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव का पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया।वही कुरिया गांव की ग्राम प्रधान श्रीमती ज्योति देवी के अलावा रमेशपड़लिया दिनेश प्रसाद ,लाखन चिलवाल, दीवान सिंह निगलटिया, पान सिंह चिलवाल़ तथा हर गिरी गोशवामी ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर जल्द मादा गुलदार को पकड़ने की मांग की है।