मोटाहल्दू क्षेत्र में पहली बार लगा ATM

ख़बर शेयर करें

लालकुआं और हल्द्वानी के बीच में पड़ने वाले कस्बे मोटाहल्दू में एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे क्षेत्र की जनता बहुत खुश है।आपको बता दें कि मोटाहल्दू क्षेत्र अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं जैसे मोटाहल्दू में काफी पुराना प्राइमरी स्कूल, प्राचीन शिव मंदिर, सरकारी अस्पताल, पशु चिकित्सालय के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस, को-ऑपरेटिव बैंक, सहकारी समिति, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, बीएसएनल एक्सचेंज, लक्ष्मीनारायण बैंकट हॉल, निकट ही बिजली घर, महावीर औद्योगिक संस्थान, रिलायंस पेट्रोल पंप, आदि कई छोटे-बड़े सरकारी और निजी संस्थान है.

Ad
Ad

जिनमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन आज तक एक भी एटीएम मोटहल्दू क्षेत्र में नहीं था।जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था और एटीएम के लिए मोटाहल्दू से 5-6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।लेकिन अब उक्त परेशानी का समाधान हो गया है मोटाहल्दू में रेलवे क्रॉसिंग (रेलवे फाटक) के पास ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो गई है जोकि 24 घंटे खुला रहेगा, सभी लोग एटीएम का बहुत फायदा ले रहे हैं,

ग्रामप्रधान विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि जनता को इस क्षेत्र में एटीएम की बहुत आवश्यकता थी एटीएम लगाने की पहल करने वाले अरविंद भट्ट का ग्रामप्रधान और सभी क्षेत्रवासीयों ने आभार प्रकट किया।

Report by-Gagan joshi