@हल्द्वानी में जब इस तरह से गुलदार गया फंस यहाँ घटी घटना

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

यहां ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार से जहां भय है वही गुलदार ग्रामीणों द्वारा लगाई गई सोलर फेंसिंग में फंस गया इसके बाद वहां बहुत बड़ी मात्रा में भीड़ उमड़ गई। लोगों में गुलदार के तार से से छूटने के भय के कारण अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण किशन पांडे ने बताया कि लोगों में भय का माहौल हो गया गुलदार कहीं फेंसिंग से छूटाकर अपने आप को बंधन से मुक्त न कर ले और भीड़ में ना घुस जाए ।

तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई वन विभाग द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करके बेहोश किया गया जिसके बाद उसे रेस्कयू कर रानी बाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया ।

जहां उसका उपचार करने के बाद सुशील सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। आरओ कोसी तनुजा परिहार द्वारा बताया गया कि यह नर गुलदार करीब 5 वर्ष की उम्र का था जो कि ग्रामीणों द्वारा जंगली शुरू से फसल को बचाए जाने वाली फेंसिंग में आकर फस गया ।गुलदार को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ उसका कमर तारों में फंस गई थी जिससे वह छटपटाने लग गया। उन्होंने बताया कि उदयपुर लालपुर गांव में आया था।