Ashwin Retirement: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद की बड़ी घोषणा
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Ashwin Retirement) ले लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान किया है। बता दें कि गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। उन्होंने बताया की ये उनके लिए काफी भावुक समय है।
अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास (Ashwin Retirement)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया। बता दें कि इस सीरीज में अश्विन को केवल एक मैच खेलने को मिला है। दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें दो पारियों में एक सफलता मिली। पर्थ और ब्रिस्बेन में हुए मैच में वो प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे। ब्रिस्बेन में उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था। बाकी बचे दो मैचों में भी शायद ही वो टीम में शामिल होंगे। इन्हीं सब को देखते हुए अश्विन ने संन्यास लेने का फैसला किया।
अश्विन का टेस्ट करियर
बता दें कि 2011 से अश्विन भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। कई बार उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत की तरफ ले गए। बता दें कि टेस्ट में उनके नाम करीब 537 विकेट हैं। इस बीच उन्होंने 37 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए है। दुनिया में ये कारनामा करने वाले वो दूसरे क्रिकेटर हैं। बल्ले से भी अश्विन ने कई महत्वपूर्ण पारिया खेली है। टेस्ट में उनके नाम 3503 रन है। जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
अश्विन का वनडे-टी20 करियर
वनडे क्रिकेट में भी अश्विन के नाम 156 विकेट है। साथ ही 116 मैचों में उन्होंने 707 रन भी बनाए है। टी20 की बात करें तो अश्विन ने 65 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 72 विकेट चटकाए है। 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में अश्विन भी शामिल थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें