तड़के- तड़के- ईडी ने इस पूर्व मंत्री एवम कांग्रेस नेता के घर मारा छापा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून, दिल्ली और चंडीगढ़ में 15 जगह एक साथ हुई कार्यवाही

देहरादून skt. com

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ तक छापेमारी की गई है. तीन राज्यों में 15 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में की जा रही है. एक मामला वन भूमि से जुड़ा है तो दूसरा अन्य भूमि घोटाले से जुड़ा है. पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी.


बुधवार सुबह ईडी की टीम देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित रावत के घर पहुंची. यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से जुड़ी जांच के लिए आई है.