अभिनन्दन की तरह मूँछ रखने पर इस सिपाही को किया सस्पेंड , जाने सिपाही ने क्या दिया जवाब

ख़बर शेयर करें

भोपाल एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

पुलिस के एक जवान को जो कि अफसर की गाड़ी चलाता है विंग कमांडर अभिनंदन की तरह मूछ रखने पर सस्पेंड होना पड़ा है। यह खबर है भोपाल के कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के एआईजी प्रशांत शर्मा ने अपने चालक के रूप में कार्य कर रहे भोपाल पुलिस के सिपाही राकेश राणा को उनके द्वारा ग्रुप कैप्टन अभिनंदन की तरह मूछ रखने की वजह से नौकरी से सस्पेंड कर दिया है।

इस तरह का आदेश मिलने के बाद सिपाही राकेश राणा का कहना है की वह ग्रुप कैप्टन को उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य की वजह से अपना आदर्श मानते हैं इसीलिए उन्होंने उनकी तरह ही मूंछ रखी है। वह अपनी मूंछ नहीं कटवाएंगे भले ही उनकी नौकरी न चली जाए। वह राजपूत है उनके लिए मूछों का बड़ा महत्व है नौकरी भले ही चली जाए लेकिन मूछों को नहीं हटाएंगे

राकेश राणा का यह भी कहना है कि पुलिस में इस तरह की मुझे अच्छी लगती है तथा कई बड़े पुलिस अधिकारियों ने भी इस तरह से मुझे रखी हुई हैं अगर सिर्फ मूछें रखने की वजह से ही उन्हें नौकरी से निकाला जाता है तो वह इसके लिए अपनी मूछों को कुर्बान नहीं करेंगे राजपूत वर्ग से होने के कारण मुझे मेरे लिए सम्मान का विषय है। पुलिस ऐसी मुझे अच्छी लगती हैं जिसकी वजह से पुलिस के सिपाही का अपराधियों में रोब बना रहता है

एआईजी प्रशांत शर्मा का कहना है कि सिपाही के रूप में तैनात राकेश राणा ने बाल बड़े हुए किए हैं तथा मुझे भी अजीब कटकी की हुए हैं इसलिए उन्हें मूछें हटाने का आदेश दिया जब उन्होंने मुझे नहीं हटाई तो ड्रेस कोड अनुशासनहीनता के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है लिस्ट ऑ