एक और भर्ती की जांच करेगी एसआईटी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे पेपर लीक मामले ने सभी को परेशान कर दिया है। प्रदेश में हुए उच्च न्यायालय की समूह घ भर्ती परीक्षा की जांच भी अब एसआईटी करेगी। शासन ने ये फैसला हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया है।


प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों ने सभी को हैरान परेशान कर दिया है। लगातार इन भर्ती घोटालों की जांच की मांग उठ रही है। इसी बीच एक और भर्ती की जांच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में हुई उच्च न्यायालय की समूह घ भर्ती परीक्षा की जांच भी अब एसआईटी ही करेगी।


हाई कोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने लिया निर्णय
हाई कोर्ट की समूह घ की भर्ती परीक्षा की जांच एसआईटी से कराने का निर्णय शासन ने हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद लिया है। इस मामले की जांच वही एसआईटी करेगी जो इस समय पटवारी, लेखपाल, एई, जेई भर्ती परीक्षा की जांच कर रही है।


इस एसआईटी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित की गई थी। हाई कोर्ट की भर्ती परीक्षा की जांच के लिए इस एसआईटी में निदेशक प्राविधिक शिक्षा को भी सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा। जो जांच में एसआईटी का सहयोग करेंगे।


साल 2019-20 में कराई गई थी भर्ती परीक्षा
उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2019-20 में नैनीताल उच्च न्यायालय के समूह घ के रिक्त पदों पर भर्ती कराई थी। यह परीक्षा उच्च न्यायालय के 37 पदों समेत विभिन्न सिविल न्यायालयों और पारिवारिक न्यायालयों के 401 पदों के लिए हुई थी।