नानकमत्ता (हत्याकांड) के शातिर अपराधियों को भगोड़ा घोषित ईनाम किया एलान

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर skt. com

Ad
Ad

नानकमत्ता (हत्याकांड) के शातिर अपराधियों पर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने ईनाम किया गया घोषित।

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दोनो शूटरों पर 25–25 हजार रुपए के ईनाम किए घोषित।

मा0 न्यायालय द्वारा दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर गैर जमानतीय वारंट भी किया जारी।

28 तारीख को डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर की गई थीं हत्या।

मामले के खुलासे के लिऐ पुलिस मुख्यालय द्वारा एसआईटी समेत 11 टीमे टीमों का किया गया हैं गठन।
टीमें लगातर जगह जगह दे रही हैं दबिश।

नानकमत्ता अपडेट

नानकमत्ता घटना पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी हुए सख्त, मामले के खुलासे हेतु दिए सख्त निर्देश।

सम्पूर्ण जिला रैड अलर्ट मोड पर।

जनपद में अग्रिम आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियां व नाईट पास रद्द।

रात भर चलेगा ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान।

समस्त थाना / कोतवाली में शत प्रतिशत पुलिस बल रहेगा उपलब्ध तथा सभी कमरबंदी की हालत में रहेंगे।

सभी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर भ्रमण शील रहेंगे तथा कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे।

शांति व्यवस्था को भंग करने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही कर शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी समस्या नहीं होने देंगे।

सभी अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी धर्मो के धर्म गुरुओं से समन्यव स्थापित कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु अपील करेंगे।

यदि किसी संस्था की संपत्ति को लेकर वर्तमान में कोई विवाद प्रकाश में आया है तो इस संबंध में तत्काल प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे।

किसी भी प्रकार घटना घटित होने पर संबंधित थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जो निलंबन तक की होगी।