पहाड़ी आर्मी के सख्त हुए तेवर, नन्ही कली के दोषियों के बरी होने पर व्यक्त किया आक्रोश

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

18 सितंबर को जनाक्रोश रैली का एला

संगठन का विस्तार फौजियों के हाथ कमान, राजेन्द्र कांडपाल जिलाध्यक्ष, भुवन पांडेय नगराध्यक्ष

महिला मोर्चा का किया गठन ,प्रेमा जिलाध्यक्ष, कविता नगर अध्यक्ष


हलद्वानी skt. com

पहाड़ी आर्मी ने 18 सितंबर को नन्नी कली कशिश के अपराधियों को सजा दिलाने एवम सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को दुबारा सुनने के लिए को जनाक्रोश रैलीनिकालने का निर्णय लिया है। पहाड़ी आर्मी के केंद्रीय अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से नन्ही कली के अपराधियों को क्लीन चिट डीकर छोड़ दिया है

उसे पूरा जनमानस आंदोलन हो रहा है पास्को कोर्ट और हाई कोर्ट से जिन लोगों को सजा मिली है सुप्रीम कोर्ट में उनको किस तरह से क्लीन चिट मिल गई।
आज पहाड़ी आर्मी की जिला कमेटी की एक बैठक बैंक्विट हॉल में संपन्न हुई जिसमें संगठन का पुनर्गठन और विस्तार किया गय

मौजूद लोगों ने महिला जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती प्रेमा मेर को घोषित किया और महिला नगर अध्यक्ष कविता जीना को बनाया गयाl
जिला अध्यक्ष फौजी राजेंद्र कांडपाल जी को नियुक्ति किया गया और नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पांडे को पुनः नियुक्त किया गया बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए ।

जिसमें कहा गया की पर्वतीय अस्मिता संस्कृति और संसाधनों की रक्षा करने के लिए पहाड़ी आर्मी गांव-गांव अभियान चलाएगी और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक वर्ग के युवाओं को संगठन से जोड़ने में बल जाएगा l सभा में प्रस्ताव पारित हुआ की 2014 में कशिश हत्याकांड में अपराधी को सुप्रीम कोर्ट से बरी कर दिया गया है जिससे जनता मैं बहुत जन आक्रोश हैl 18 सितंबर को दिन में 2:00 बजे बुधवार से आक्रोश रैली की जाएगी और सरकार से मांग की जाएगी की इस हत्याकांड के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करें संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा पहाड़ी अस्मिता के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा

उन्होंने 18 तारीख की ज़नाक्रोश रैली समाज के सभी संगठनों से, राजनितिक पार्टियों से समर्थन की अपील की है
इस दौरान मौजूद जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा ने कहा अब समय आ गया है कि हम अपने प्रदेश के संस्कृति को बचाएं नहीं तो अतिक्रमणकारी दुगनी ताकत से हमारी संस्कृति को खिन्न भिन्न करने के फिराक में है


इस दौरान लोक कलाकार पुष्कर मेहर, कृष्ण कांत कफलटिया नारायण सिंह बरगली दीपा मिश्रा कंचन रौतेला अंजू पांडे, गीता देवी, बबीता जोशी, मुन्नी बिष्ट, डी सी मिश्रा, प्रकाश दानू, किशोर आर्या , सुभाष आर्या, इंद्रजीत सिंह बिष्ट, प्रकाश कांडपाल, मदन फर्त्याल, तारा सिंह, रेखा बिष्ट, पुष्पा अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जी एस रौतेला, हरेंद्र सिंह राणा, भूपेश जोशी, लीला भंडारी, पीयूष नेगी, भूमिका आर्या, गौरव रावत, गोविंद सिंह मेहर आदि मौजूद रहे