#almora #baal #mithaiपीएम मोदी ने किया बाल मिठाई का जिक्र, की पहाड़ी व्यंजनों की तारीफ

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बाल मिठाई का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों की भी तारीफ की।

पीएम ने आदि कैलाश के किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सुबह पार्वती कुंड पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन किए। आदि कैलाश में पीएम मोदी ने ध्यान भी लगाया। इसके बाद पीएम मोदी गुंजी पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम जागेश्वर धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा जागनाथ का आशीर्वाद लिया।

पीएम मोदी ने किया बाल मिठाई का जिक्र
अल्मोड़ा में बाबा जागनाथ के दर्शन के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने पिथौरागढ़ क्रिकेट स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा में कई बार बाल मिठाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य सेन को जब भी कामयाबी हासिल होती है तो वो मेरे लिए अल्मोड़ा की बाल मिठाई जरूर लाता है।

पीएम ने की पहाड़ी व्यंजनों की तारीफ
पीएम मोदी ने जहां एक ओर बाल मिठाई की तारीफ की तो वहीं दूसरी ओर बहुत से पहाड़ी व्यंजनों के बारे में भी कहा। पीएम ने कुमाऊं के प्रमुख व्यंजनों कापली, झोली-भात, भट्ट की चुड़कानी के साथ ही अन्य की व्यंजनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये व्यंजन पर्यटकों के बीच काफी विख्यात होने वाले हैं।