विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद सामने आ रही थी अटकले,भाजपा आलाकमान ने लगाया विराम,यह होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री
गुजरात के सियासी गलियारों से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहे विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद काफी बड़ी अटकले सामने आने शुरू हो गई थी लेकिन इन पर विराम लगाते हुए नजर आ रहे हैं जानकारी के अनुसार बता दें कि भाजपा आलाकमान ने भूपेंद्र पटेल को नए मुख्यमंत्री के लिए चुना है और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका ऐलान भी कर दिया है।
राजधानी गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के लिए भूपेंद्र पटेल का नाम सामने आया है .
विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था।गौरतलब है कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज के नेता है और घाठलोडिया सीट से विधायक हैं उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतकर की थी। विदित रहे कि गुजरात में दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में मुख्यमंत्री बदलने पर प्रदेश में सियासी भूचाल मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें