आखिर क्यों हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा -सीएम वीक है तभी पेपर हो रहे लीक है

ख़बर शेयर करें

आज युवा कांग्रेस द्वारा स्वराज आश्रम में पत्रकार वार्ता आयोजित आयोजित की गई जिसको युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदेश ने सयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए हुई इस लिखित परीक्षा में पहली बार देखने में आया कि एक परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट होने के बावजूद प्रश्न एक से लेकर 100 तक समान क्रम में थे।

Ad
Ad


उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विशेष अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नीति अपनाई गई। उन्होंने दावा किया कि कई जगहों पर पेपर की सील टूटे होने के साक्ष्य भी मिले हैं, जिसकेेेे बाद हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है वहीं युवाओं के साथ भी पेपर लीक होने के बाद उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यदि सीएम के इतने कड़े कानून आने के बावजूद भी पेपर लीक होता है तो कहीं ना कहीं पर यह बात साबित होती है कि सीएम वीक है तभी पेपर लीक हो रहे हैं,


लाखों लाख युवाओं के साथ छल किया जा रहा है हमारे प्रदेश देश दुनिया मे व्यवस्था है कुछ प्रशनों का फेर बदल होता है पेपर फिक्सिंग की बू आ रही है सदन के पटल में मुख्यमंत्री जी जवाब दे यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ नकल माफियाओं ने व्यवस्था को फिर काबिज कर लिया है नकल माफियाओं को सरकार सरंक्षण प्राप्त है। कनिष्ठ सहायक की करीब डेढ़ लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी।


इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू मीमांशा आर्या विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी हरीश पलडिया सचिन राठौर रोहित कुमार मयंक मो. सुहैल मयंक गोस्वामी आदि थे