थार के बाद अब चिनूक से गोल्फ कार्ट पहुंचाई केदारनाथ, दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों के लिए होगी मददगार साबित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

महिंद्रा थार के बाद अब केदारनाथ में चिनूक से गोल्फ कार्ट पहुंचाई गई है. बता दें बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने केदारनाथ धाम में इलेक्ट्रिक कार मंगाई है. जो बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए मददगार साबित होगी. बता दें केदारनाथ धाम में लगातार संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं.


बीते शनिवार को चिनूक हेलीकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से गोल्फ कार्ट कार केदारनाथ पहुंचाई. इस इको फ्रेंडली कार से बुजुर्ग और जरूरतमंद यात्रियों को हेलिपैड से मंदिर तक पहुंचाया जाएगा. बताते चलें पिछले दिनों केदारनाथ धाम में दो महिंद्रा थार एसयूवी पहुंचाई गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डीजल से संचालित होने वाली कार को धाम पहुंचाने पर चिंता जताई थी.

मौसम साफ़ होने के बाद भिजवाई जाएगी दूसरी कार
माना जा रहा कि इसी को देखते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धाम में इको फ्रेंडली कार चलाने की योजना बनाई है. रुद्रप्रयाग के एसडीएम आशीष घिल्डियाल ने बताया कि शनिवार को डीजल और कंप्रेशर मशीन के साथ गोल्फ कार को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है. अभी एक और कार भेजी जानी है. मौसम साफ़ होने के बाद दूसरी गाड़ी भी पहुंचाई जाएगी.