#Raira#CM से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने कही यह बात 5अक्टूबर तक करेंगे इंतजार! (देखए वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

2 महीने पूर्व की स्थिति में अभी भी किसानों को एफिडेविट देना होगा या नहीं यह है चर्चा का विषय

नैनीताल जिले के हल्द्वानी और रामनगर तहसील में रेरा और विकास प्राधिकरण से हो रही दिक्कतों निराकरण के लिए भाजपा विधायक बंशीधर भगत और हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद किसान आश्वस्त नजर आए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने जो बातें कही है वह आदेश में सामने आएंगे।

किसानो की ओर से ललित जोशी ,बलजीत सिंह, राम सिंह नगरकोटी और अर्जुन बिष्ट ,सरदार बलकार सिंह,और मीमांशा आर्या ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ट्विन सिटी, रेरा में लगाए गए प्रतिबंधों को हटाते हुए फिलहाल 2 महीने पूर्व में जिस तरह से रजिस्टर होती थी उसी तरह से रजिस्ट्री करने की बात कही है।

वर्ष 2017 से लागू हुए रेरा में जिस तरह से किसानों को एफिडेविट देना पड़ रहा था इस तरह का एफिडेविट अब भी देना पड़ेगा या नहीं यह चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि मुख्यमंत्री ने दो महीने की स्थिति के अनुसार रजिस्ट्री करने की बात कही है।

दूसरे जो मामले हैं क्षेत्र में पूर्व में जमीन बिक चुकी है तथा रीसेल में जमीन बिकनी है वहां पर रेरा लागू नहीं होगा। किसानों को हो रही दिक्कतों के चलते मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि एक कमेटी का गठन होगा जिसमें प्रशासनिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ ही आंदोलन कर रहे लोगों को भी शामिल किया जाएगा उसके बाद एक रिपोर्ट 6 महीने के अंदर शासन को मिलेगी उसके बाद शासन इस पर निर्णय लेगा फिलहाल पूर्व की वहां की रजिस्ट्री कराई जाने की बात कही गई है।